वैष्णोदेवी मंदिर श्रेष्ठ प्रबंधित धार्मिक स्थल
जम्मू। श्री माता वैष्णों देवी मंदिर बोर्ड को चार सालों में तीसरी बार श्रेष्ठ प्रबंधित धार्मिक स्थल का पुरस्कार मिला है। बोर्ड को इससे पहले 2011 और 2013 में भी यह पुरस्कार मिला था।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इस गुफा मंदिर में आने वाले लाखों तीर्थयात्रियों की सहूलियतों के लिए मंदिर बोर्ड की विभिन्न पहलों की पहचान करते हुए श्रेष्ठ प्रबंधन वाले धार्मिक स्थल का इस वर्ष का सीएनएन आवाज पुरस्कार बोर्ड को प्रदान किया गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि इस साल पुरस्कार के लिए चार का मनोनयन किया गया। जूरी एवं तीर्थयात्रियों के वोटों के आधार पर मंदिर बोर्ड का चयन किया गया। (भाषा)