Vaishnodevi pilgrims death, Vaishnodevi Tour, Jammu and Kashmir
Written By
Last Modified: जम्मू ,
मंगलवार, 31 मई 2016 (00:34 IST)
हार्टअटैक से वैष्णोदेवी तीर्थयात्री की मौत
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कटरा शहर में दिल का दौरा पड़ने के कारण वैष्णोदेवी के एक तीर्थयात्री की मौत हो गई।
रियासी के एसएसपी सुजीत कुमार ने बताया कि उत्तरप्रदेश के निवासी मोहन प्रसाद उपाध्याय अर्द्ध कुंवारी के नजदीक बेहोश हो गए और उन्हें एक नजदीकी डिस्पेंसरी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई है।
अधिकारी ने बताया कि कानूनी और चिकित्सा औपचारिकताओं के लिए शव को कटरा के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है। (भाषा)