गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Uttarakhand government plans to give pension to acid victims
Written By
Last Updated : रविवार, 12 जनवरी 2020 (20:41 IST)

बड़ी खबर, एसिड पीड़िताओं को पेंशन दे सकती है उत्तराखंड की भाजपा सरकार

बड़ी खबर, एसिड पीड़िताओं को पेंशन दे सकती है उत्तराखंड की भाजपा सरकार - Uttarakhand government plans to give pension to acid victims
देहरादून। तेजाब हमला पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर बनी फिल्म 'छपाक' से प्रेरित होकर उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में ऐसे हमलों के बाद उससे उबरने का प्रयास कर रहे और नए सिर से अपना जीवन शुरू कर रहे पीड़ितों को पेंशन देने की योजना तैयार की है।
 
प्रदेश की महिला कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने रविवार को बताया कि उनके विभाग ने इस आशय का प्रस्ताव तैयार कर लिया है जिसे जल्द ही राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी के लिए रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ऐसे हमलों से जूझ रहे 10 पीड़ित हैं। ये लोग फिलहाल हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में रह रहे हैं।
 
मंत्री ने बताया कि ऐसी महिलाओं को 7,000 रुपए से लेकर 10,000 रुपए मासिक पेंशन देने का प्रस्ताव है ताकि वे गरिमापूर्ण तरीके से अपने जीवन का निर्वाह कर सकें।