खड़े ट्रक से टकराए एम्बुलेंस, आठ की मौत
संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश में संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद क्षेत्र में मंगलवार को एक एम्बुलेंस के खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में एम्बुलेंस में सवार आठ लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि देवरिया से रामचन्द्र बरनवाल (65) नामक मरीज को लेकर लखनऊ जा रही एक एम्बुलेंस बस्ती-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।
इस हादसे में एम्बुलेंस सवार रामचन्द्र, मनोज (50), सुशील (52), श्वेता (35), कमल (32), भीम बरनवाल (34), हबीबउल्ला (42) तथा चालक सोनू (26) की मौत हो गई। (भाषा)