शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Unnatural sex by noori baba of maharashtra
Written By

पुरुष भक्तों से करता था अप्राकृतिक कृत्य आसिफ नूरी बाबा, वीडियो वायरल होने पर चढ़ा पुलिस के हत्थे...

पुरुष भक्तों से करता था अप्राकृतिक कृत्य आसिफ नूरी बाबा, वीडियो वायरल होने पर चढ़ा पुलिस के हत्थे... - Unnatural sex by noori baba of maharashtra
औरंगाबाद। एक चौंकाने वाले मामले में महाराष्ट्र के बुल्ढाना जिले के एक स्वघोषित बाबा आसिफ नूरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। बाबा पर आरोप है कि वह पुरुषों के साथ जबरन अप्राकृतिक सेक्स करता था।
 
आरोपी बाबा पूजा करने का झांसा देकर पुरुषों को एक कमरे में ले जाता था और दवा की मदद से शांत या बेहोश कर उनके साथ अप्राकृतिक कृत्य करता था। 
 
श्रद्धालुओं से जबरन अप्राकृतिक सेक्स करने संबंधी ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार आसिफ (38) सूखा प्रभावित मराठवाड़ा के अलग-अलग जिलों में विशेष तौर पर नांदेड़ और परभणी में पिछले एक दशक से ऐसे कृत्य कर रहा था।
 
उसके निशाने पर सिर्फ पुरुष खासकर युवा तथा शादीशुदा पुरुष होते थे। पुलिस के अनुसार आरोपी बाबा दैवीय शक्तियां होने का दावा करता था और इसी की मदद से समस्याओं को सुलझाने का प्रलोभन देता था। पुलिस ने बताया कि नूरी अकेला नहीं था और उसके कुछ सहयोगी भी थे।  
 
सोशल मीडिया पर बाबा के कई सारे ऑडियो तथा वीडियो क्लिप वायरल हो गए, जिसमें वह श्रद्धालुओं से जबरन अप्राकृतिक सेक्स की बात कहता दिख रहा है। 
ये भी पढ़ें
आयरनमैन की तरह उड़ना चाहते हैं तो बिक रहा है सूट, कीमत नहीं जानना चाहेंगे