• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. University of Hyderabad
Written By
Last Updated :हैदराबाद , सोमवार, 18 जुलाई 2016 (15:32 IST)

कश्मीर मुद्दे पर एचसीयू कैम्पस में छात्रों में संघर्ष

कश्मीर मुद्दे पर एचसीयू कैम्पस में छात्रों में संघर्ष - University of Hyderabad
हैदराबाद। हैदराबाद विश्वविद्यालय परिसर में कश्मीर स्थिति पर बैठक के बाद छात्रों के दो गुटों के बीच संघर्ष हो गया।
 
विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति विपिन श्रीवास्तव ने बताया कि 2 शिक्षक और 15 छात्रों का एक समूह परिसर में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में शाम को एकत्र हुआ और कश्मीर स्थिति पर चर्चा की हालांकि विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी ने उनसे कोई बैठक आयोजित नहीं करने को कहा था।
 
श्रीवास्तव ने बताया कि सुरक्षा अधिकारी के आग्रह के बावजूद बैठक जारी रही और भाषण हुए। बाद में छात्रों के एक अन्य वर्ग ने बैठक पर आपत्ति व्यक्त की और इसके बाद धक्का- मुक्की हुई। इस दौरान 2-3 लोगों को मामूली चोटें लगीं।
 
उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और उस पर नजर रखी जा रही है। (भाषा)