शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Two groups of students clash in Punjab during Pakistan-England match
Written By
Last Updated : रविवार, 13 नवंबर 2022 (21:42 IST)

पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच के दौरान छात्रों के 2 गुटों में भिड़ंत, जमकर चले ईंट-पत्थर, पुलिस का लाठीचार्ज

पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच के दौरान छात्रों के 2 गुटों में भिड़ंत, जमकर चले ईंट-पत्थर, पुलिस का लाठीचार्ज - Two groups of students clash in Punjab during Pakistan-England match
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच को लेकर पंजाब के मोगा के कॉलेज में जम्मू-कश्मीर और बिहार के छात्रों में आपस में भिड़ंत हो गई। इस बीच छात्रों के गुटों में जमकर ईंट-पत्थर चले, जिसमें कई छात्र घायल भी हुए हैं। कॉलेज प्रबंधन व पुलिस फिलहाल दोनों पक्षों के विद्यार्थियों को समझाने में जुटे हैं।

खबरों के अनुसार, टी20 वर्ल्ड कप के इंग्लैंड-पाकिस्तान के फाइनल मैच के दौरान कॉलेज के हॉस्टल में करीब 60-70 छात्र मैच देख रहे थे। इसी बीच जम्मू-कश्मीर और बिहार के छात्रों में विवाद हो गया। बाद छात्रों हॉस्टल के बाहर छात्रों में पथराव शुरू हो गया। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और छात्रों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस को आपस में झगड़ रहे विद्यार्थियों को शांत करने के लिए हल्‍का लाठीचार्ज करना पड़ा। बिहार के घायल छात्रों का कहना है कि पाकिस्तान के मैच हारते ही जम्मू कश्मीर के विद्यार्थियों ने हिंदुस्तान के खिलाफ टिप्पणी करना शुरू कर दिया, उन्हें रोकने पर विवाद हुआ।

कॉलेज प्रबंधन व पुलिस फिलहाल दोनों पक्षों के विद्यार्थियों को समझाने में जुटे हैं। पहले भी दोनों छात्र गुट आपस में भिड़ते रहे हैं।
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट, मौके पर मिला बारूद, 13 दिन पहले PM मोदी ने किया था उद्घाटन