1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Two drug smugglers arrested in Barabanki, Uttar Pradesh
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 13 मार्च 2023 (10:13 IST)

UP के बाराबंकी में 2 तस्कर गिरफ्तार, 1 करोड़ से अधिक की स्मैक बरामद

बाराबंकी (उत्‍तर प्रदेश)। बाराबंकी जिले के रामस्‍नेही घाट क्षेत्र में पुलिस ने 2 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से एक करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की स्मैक बरामद की है।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि रामस्‍नेही घाट थाना क्षेत्र के कोटवा से रविवार को जय प्रकाश पाठक उर्फ ​​किन्नी और उसके पुत्र शिवम पाठक उर्फ ​​गोलू को पकड़ा गया और उनके कब्जे से 1.355 किलोग्राम स्मैक बरामद की गई।

इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपए है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Same Sex Marriage: केंद्र के विरोध के बाद समलैंगिक विवाह पर SC में आज सुनवाई