गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Unique method of liquor smuggling in Bihar
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 जनवरी 2023 (19:28 IST)

बिहार में शराब तस्करी का अनोखा तरीका, सड़क के नीचे बना रखा था गोदाम

बिहार में शराब तस्करी का अनोखा तरीका, सड़क के नीचे बना रखा था गोदाम - Unique method of liquor smuggling in Bihar
मुजफ्फरपुर। शराबबंदी वाले बिहार में शराब से लगातार मौतें हो रही है और पुलिस शराब माफिया पर शिकंजा भी कस रही है, लेकिन वो रोज-रोज तस्करी के नए तरीके निकाल ही ले रहे हैं। मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने बीच सड़क में तहखाना बनाकर रखी शराब को जब्त किया है।
 
मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर इलाके में स्थित एक बस्ती का है। यहां बीच सड़क में 6 फीट गड्‌ढा खोदकर बोरी के अंदर शराब की बोतलें रखी गई थीं। रविवार रात उत्पाद विभाग की टीम ने यहां पर छापेमारी कर सड़क के अंदर बने तहखाने से 4 बोरी भरकर शराब बरामद की है। जब्त शराब 80 लीटर है और यह अलग-अलग ब्रांड की है।
 
उत्पाद निरीक्षक कुमार अभिनव ने बताया कि एक्साइज इंस्पेक्टर पिंकी कुमारी के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई की गई है। इस मामले में जांच करने पर स्थानीय राजा नाम के युवक की संलिप्तता सामने आई है। उसके खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta