गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Twitter account 'hacked', anti-Anna messages posted: Manish Sisodia
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अप्रैल 2017 (14:09 IST)

मनीष सिसोदिया के ट्‍विटर हैंडल से अन्ना के खिलाफ रिट्‍वीट, फिर सफाई

Manish Sisodia
अन्ना आंदोलन के दौरान उनके साथ रहे मनीष सिसोदिया के ट्‍विटर अकाउंट से एक अन्ना विरोधी रिट्‍वीट हुआ है। इस ट्‍वीट में अन्ना हजारे को फ्रॉड और भाजपा का एजेंट कहा गया था। हालांकि सिसोदिया ने बाद में इस सफाई भी दी। 
 
मनीष ने कहा कि ट्‍विटर हैंडल हैक हो गया है था। वे अन्ना हजारे की बहुत इज्जत करते थे। हाल ही में दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद अन्ना ने केजरीवाल पर आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि केजरीवाल की कथनी और करनी में बहुत अंतर है।

वर्ष 2012 के अंत में केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी बनाई थी। हजारे के तब से आप प्रमुख के साथ मतभेद हैं और वे अक्सर उनकी आलोचना करते हैं। हजारे ने हाल के चुनावों में आप की हार की वजह केजरीवाल की सत्ता की लालसा को बताया था।
 
उन्होंने शुंगलू समिति की रिपोर्ट आने के बाद कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उनकी उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया है। समिति की रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार ने सत्ता का दुरूपयोग किया है।