Last Updated : गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (14:13 IST)
सुकमा हमले के वायरल वीडियो का सच (वीडियो)
सोमवार 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में 25 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे। सोशल मीडिया एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह वीडियो चिंता गुफा इलाके के बुरकापाल में हुई मुठभेड़ का है।
हालांकि हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं है। दरअसल, यह वीडियो करीब 8 साल पुराना है, जिसे हाल के हमले से जोड़कर सोशल मीडिया पर प्रचारित किया जा रहा है। इस वीडियो के साथ यह भी बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस के महानिदेशक (नक्सल ऑपरेशन) डीएम अवस्थी ने इस वीडियो के सुकमा (मानपुर) हमले से जुड़े होने की पुष्टि की है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस हमले के बाद सीआरपीएफ के जवानों के गुप्तांग भी काटे जाने का खुलासा हुआ है। यह वीडियो एक नक्सली कमांडर द्वारा बनाया जा रहा था, जो मुठभेड़ में मारा गया।
हकीकत तो यह है : वेबदुनिया के लिए रायपुर से वरिष्ठ पत्रकार रवि भोई ने इस वीडियो को झुठलाते हुए बताया कि दरअसल, यह वीडियो 12 जुलाई, 2009 का है। मुठभेड़ स्थल मानपुर सुकमा जिले में न होकर राजनांदगांव जिले में है। यह वीडियो राजनांदगांव जिले के माओवाद प्रभावित क्षेत्र मानपुर थाना के कोरकोट्टी और मदनवाड़ा में 12 जुलाई 2009 को हुई मुठभेड़ का है, जिसमें पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार चौबे सहित 29 पुलिस जवान शहीद हुए थे।