मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Truck rams into ambulance in Chhattisgarh, 3 of a family killed
Written By
Last Modified: कोंडागांव , रविवार, 16 जुलाई 2023 (17:19 IST)

छत्तीसगढ़ में ट्रक ने एंबुलेंस को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में ट्रक ने एंबुलेंस को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत - Truck rams into ambulance in Chhattisgarh, 3 of a family killed
Truck hit the Ambulance : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक ट्रक ने शव ले जा रही एक एंबुलेंस को सामने से टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई। हादसे में एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दंपति के एक महीने के बच्चे का शव लेकर घर लौट रहे थे।

पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शनिवार को मकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोंडागांव-जगदलपुर मार्ग पर बड़गांव गांव के पास घटना उस वक्त हुई, जब एक ही परिवार के तीन लोग एंबुलेंस से एक शिशु के शव को लेकर घर जा रहे थे। हादसे में एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और मां बस्तर जिले के डिमरापाल स्थित एक सरकारी मेडिकल कॉलेज से दंपति के एक महीने के बच्चे का शव लेकर घर लौट रहे थे क्योंकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। लेकिन विपरीत दिशा से आ रहे तेज गति वाले ट्रक ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी।
 
अधिकारी ने बताया कि हादसे में परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई और एंबुलेंस चालक को गंभीर चोटें आईं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल चालक (30) को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तीन लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
 
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान जिले के सोदमा गांव निवासी रामेश्वर नाग (35), उनकी पत्नी अनीता (30) और मां सोनबती (60) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, जो घटना के बाद मौके से भाग गया। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Indore : धर्मांतरण कराने वाला हुआ गिरफ्तार, 8 साल के बच्चे का खतना कराने का आरोप