छत्तीसगढ़ में हुआ दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के 3 बच्चों की कुएं में गिरने से मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एक ही परिवार के 3 बच्चे कुएं में गिर गए और तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत चरौदा गांव में 3 बच्चे 8 वर्षीय बालिका केसर साहू, केसर का छोटा भाई उल्लास साहू (5) और उनका चचेरा भाई पेयस साहू (4) कुएं में गिर गए। इस घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि तीनों बच्चे घर के करीब पेड़ से अमरूद तोड़ रहे थे। पेड़ के पास ही एक बड़ा कुआं है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब बच्चे देर तक घर नहीं पहुंचे तब उनके परिजनों ने उनकी खोज शुरू की। जब बच्चों की दादी ने कुएं की जाली और पेड़ की शाखाएं टूटी हुई देखी तब उसने इसकी जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को दी।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के सदस्य वहां पहुंचे और बच्चों को कुएं से बाहर निकाला। तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस दल को घटनास्थल के लिए भेजा गया। बाद में पुलिस दल ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
उन्होंने आशंका जताई कि बच्चे अमरूद तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े थे और शाखा टूटने के कारण कुएं में गिर गए। इस घटना में तीनों की मृत्यु हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta