रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Tom alter
Written By
Last Updated :पुणे , गुरुवार, 7 जुलाई 2016 (08:55 IST)

टॉम आल्टर ने वापस लिया इस्तीफा

टॉम आल्टर ने वापस लिया इस्तीफा - Tom alter
पुणे। भारतीय फिल्म और टेलिविजन संस्थान (एफटीआईआई)  की ओर से बुधवार को बताया गया कि पिछले महीने अभिनय विभाग के प्रमुख पद से इस्तीफा देने वाले प्रसिद्ध अभिनेता टॉम ऑल्टर ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है।
 
एफटीआईआई के निदेशक भूपेंद्र कैंथोला ने कहा, 'मुझे शैक्षिक परिषद ने उन्हें अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए समझाने-बुझाने की जिम्मेदारी दी थी और अब उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है और अभिनय विभाग के प्रमुख बने रहेंगे।' कैंथोला ने कहा अल्टर बहुत अच्छे और जाने-माने अभिनेता हैं और संस्थान को उनकी जरूरत है।
 
इस्तीफा देते हुए ऑल्टर ने कहा था कि उनकी अन्य प्रतिबद्धताएं उन्हें एफटीआईआई के काम को समय देने से रोक रही है। बहरहाल, एफटीआईआई सूत्रों ने कहा कि छात्रों के साथ तल्खी भरे संबंध भी आल्टर के फैसले की एक वजह थी। (भाषा)