• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. To learn telugu is now mandatory in Telagana
Written By
Last Modified: हैदराबाद , रविवार, 25 मार्च 2018 (07:40 IST)

तेलंगाना में अब तेलगु सीखना अनिवार्य

Telagana
हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा ने शनिवार को राज्य के स्कूलों में तेलगु शिक्षण और तेलगु भाषा सीखने को अनिवार्य बनाने संबंधी एक विधेयक पारित किया।
 
दी तेलंगाना( विद्यालय में अनिवार्य तेलगु शिक्षण एवं सीखना) अधिनियम, 2018 का भाजपा, तेदेपा, एआईएमआईएम और माकपा समेत सभी दलों ने समर्थन किया।
 
अधिनियम के मुताबिक शैक्षणिक सत्र2018-19 से शुरू करते हुए सभी स्कूलों में तेलगु को कक्षा पहली से दसवीं तक चरणबद्ध तरीके से अनिवार्य विषय बनाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री कादियम श्रीहरि ने कहा कि इस विधेयक का उद्देश्य तेलगु को बचाना और बढ़ाना है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रूसी जासूस ने पुतिन को पत्र लिख मांगी थी माफी