सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Time bomb detected, four held
Written By
Last Updated :अहमदाबाद/राजकोट , बुधवार, 22 मार्च 2017 (09:44 IST)

सुलझा राजकोट में टाइम बम का रहस्य , चार गिरफ्तार

सुलझा राजकोट में टाइम बम  का रहस्य , चार गिरफ्तार - Time bomb detected, four held
अहमदाबाद/राजकोट। गुजरात के राजकोट शहर के एक रिहायशी इलाके में पिछले माह मिले एक टाइम बम के रहस्य को सुलझाते हुए इस मामले के मुख्य षडयंत्रकर्ता समेत चार लोगों को मंगलवार को राजकोट जिले के जसदन से पकड़ लिया।
      
धरपकड़ करने वाली टीम के नेतृत्वकर्ता तथा अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीपेन भद्रन ने बताया कि पकडे गए लोगों में दिनेश पटेल तथा उसके दो युवा लड़के और पत्नी शामिल है। इन लोगों ने जिग्नेश बकरानिया, जिनके मालवीयनगर स्थित घर के पीछे से यह बम मिला, से पुरानी दुश्मनी के चलते यह बम वहां रखा था। लंबी छानबीन के बाद इन्हें पकड़ा गया है। 
       
एक डिब्बे में लगा यह बम 14 फरवरी को बरामद किया गया था। बम निरोधक दस्ता अगर समय रहते इसे डिफ्यूज कर बेकार नहीं कर देता तो यह एक घंटे में फट जाता। दो जिलेटिन छड़ और बैटरी तथा टाइमर लगे इस बम से करीब 15 मीटर के इलाके में नुकसान हो सकता था। पुलिस ने इस बम को लगाने वाले के रहस्य को पता लगाने के लिए लंबी छानबीन की थी।(वार्ता)