• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Tigress dies in Bandhavgarh Tiger Sanctuary of Madhya Pradesh
Last Modified: उमरिया , गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (17:44 IST)

MP के अभयारण्य में शेरनी की मौत, शेर ने किया था हमला

Tiger
Tigress dies in Bandhavgarh Tiger Sanctuary : मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में एक बाघ ने 2 वर्षीय बाघिन को मार डाला। मंगलवार को लड़ाई के बाद नर बाघ ने बाघिन पर हमला कर दिया। वन रक्षकों ने देखा कि बाघिन की गर्दन टूटी हुई थी और शव पर नाखून से चोट के निशान भी पाए गए।
 
एक वन अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मानपुर रेंजर मुकेश अहिरवार ने बताया कि मंगलवार को लड़ाई के बाद नर बाघ ने बाघिन पर हमला कर दिया। वन रक्षकों ने मंगलवार सुबह करीब नौ बजे बाघिन का शव देखा जिसके बाद उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया।
 
अधिकारी ने बताया कि बाघिन की गर्दन टूटी हुई थी और शव पर नाखून से चोट के निशान भी पाए गए, जिससे यह पता चला कि बाघ के साथ लड़ाई में बाघिन की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव का नियमानुसार निस्तारण कर दिया गया। मध्य प्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा, पन्ना और संजय दुबरी सहित कई बाघ अभयारण्य हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Maratha Reservation : आरक्षण को लेकर मनोज जरांगे ने की CM शिंदे और डिप्‍टी CM से यह अपील