टिफिन बम फटा, लॉरी में लगी आग
मदुरै। यहां वैगई नदी तट पर टिफिन बॉक्स में पैक किए गए एक आईईडी में विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आने से वहां खड़ी एक लॉरी में आग लग गई।
यह जानकारी देते हुए पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह आईईडी शुक्रवार रात 10 बजे के आसपास फटा। यह शक्तिशाली नहीं था और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि लॉरी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई है। अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि नदी के तट के पास खड़ी की गई इस निजी लॉरी को क्यों निशाना बनाया गया था।
पुलिस को संदेह है कि कुछ अज्ञात लोगों ने टिफिन बम को लॉरी पर फेंका होगा अथवा इस वाहन के नीचे रखा होगा। पिछले 10 साल में पुलिस ने मदुरै शहर एवं ग्रामीण इलाकों में 5 टिफिन बम बरामद किए हैं। (भाषा)