गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. three women constables take selfie in acid attack victim get suspended
Written By
Last Updated :लखनऊ , शनिवार, 25 मार्च 2017 (10:53 IST)

एसिड अटैक रेप पीड़िता के सामने तीन महिला कॉन्स्टेबल ने ली सेल्फी, किया सस्पेंड

एसिड अटैक रेप पीड़िता के सामने तीन महिला कॉन्स्टेबल ने ली सेल्फी, किया सस्पेंड - three women constables take selfie in acid attack victim get suspended
लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती गैंगरेप और तेजाब हमले की पीड़िता के सामने सेल्फी लेने वाली तीनों महिला कॉन्स्टेबल का सेल्फी लेने का प्रकरण सोशल मीडिया वायरल होने के बाद राज्य पुलिस ने इन तीनों असंवेदनशील महिला पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।
 
तीनों महिला कॉन्स्टेबलों को पीड़िता की सुरक्षा के लिए रखा गया था, पीड़िता के बेड पर ली गई उनकी सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद योगी सरकार ने इन तीनों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले की जांच में यूपी पुलिस जुट गई है।
 
पीड़िता को एसिड पीने पर मजबूर किया गया था। वह मेडिकल कालेज में भर्ती है। उसके बेड के पास बैठी तीन महिला कॉन्स्टेबल के सेल्फी लेने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक (लखनऊ जोन) ए. सतीश गणेश ने कहा कि इन असंवेदनशील पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि वे घटना का संज्ञान लें और कार्रवाई करें। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम फोटो की जांच करेंगे। विभागीय जांच के बाद निलंबन की कार्रवाई हो सकती है।
 
गुरुवार को रायबरेली जिले के ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पर गंगा गोमती एक्सप्रेस में सवार हुई महिला को मोहनलालगंज स्टेशन पर दो लोगों ने जबरन एसिड पिलाया था, जिसके बाद उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपियों भोंदू सिंह ओर गुडडू को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय गए और 45 वर्षीय महिला का हालचाल लिया। योगी द्वारा कथित गैंगरेप और एसिड हमले की शिकार महिला के मामले को गंभीरता से लेने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 
ये भी पढ़ें
डोभाल मिले अमेरिकी रक्षामंत्री से, क्या पाकिस्तान पर कसेगी नकेल?