पोखरण में सेटेलाइट फोन के साथ तीन संदिग्ध हिरासत में
जयपुर। राजस्थान पुलिस और सेना की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार सुबह जैसलमेर जिले के पोखरण कस्बे से सउदी अरब के दो संदिग्ध नागरिकों सहित तीन लोगों को सेटेलाइट फोन के साथ हिरासत में लिया गया है।
जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि हिरासत में लिए गए सउदी अरब के दोनों निवासियों की पहचान 40 वर्षीय अल तलाल मोहम्मद, एल सामरी मोहम्मद और तेलंगाना निवासी सैयद मोहसिन (41) के रूप में हुई है। तीनों को मुखबिर की सूचना पर पोखरण के एक होटल से हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने बताया कि संदिग्धों से एक सेटेलाइट फोन भी बरामद किया गया है। तीनों से संयुक्त जांच दल पूछताछ करेगा।
पोखरण थानाधिकारी मानक राम बिश्नोई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सेना की खुफिया इकाई और जैसलमेर पुलिस ने तीनों संदिग्धों को एक होटल से हिरासत में लिया है। (भाषा)