सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Theft, murder of young man, Murder
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017 (20:19 IST)

चोरी के संदेह में युवक की पीट-पीटकर हत्या

चोरी के संदेह में युवक की पीट-पीटकर हत्या - Theft, murder of young man, Murder
मुंबई। चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज किया है।
 
मालवानी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपी 30 से 35 वर्ष आयु वर्ग के हैं। कल उन्हें एक व्यक्ति पर संदेह हुआ कि वह मड आयलैंड इलाके में चोरी करने आया है जिसके बाद उन लोगों ने लगभग 30 वर्ष के उस व्यक्ति को इलाके में एक पेड़ से बांध दिया और कथित तौर पर उसकी बुरी तरह पिटाई की।
 
कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई जहां उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। बाद में इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज किया गया। बीती शाम चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। (भाषा)