गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. The court will hear the application of Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot on November 8
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 2 नवंबर 2023 (01:05 IST)

मानहानि मामला : CM अशोक गहलोत के आवेदन पर सुनवाई करेगी अदालत

Ashok Gehlot
Defamation Case : दिल्ली की एक अदालत मानहानि के आरोप से संबंधित केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत के खिलाफ दायर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवेदन पर 8 नवंबर को सुनवाई करेगी।
 
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एमके नागपाल ने यह भी कहा कि शेखावत की शिकायत पर मजिस्ट्रेट अदालत को दिया गया पिछला निर्देश आठ नवंबर तक प्रभावी रहेगा, जिसमें अदालत को अंतिम आदेश पारित नहीं करने के लिए कहा गया है। न्यायाधीश ने शेखावत और गहलोत की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता विकास पाहवा और मोहित माथुर के संयुक्त अनुरोध पर तारीख तय की।
 
न्यायाधीश ने कहा, जैसा कि संयुक्त रूप से अनुरोध किया गया है, प्रतिवादी की शेष दलीलों के लिए इस मामले को अब 8 नवंबर, 2023 को दोपहर दो बजे और याचिकाकर्ता की जवाबी दलीलों के लिए 18 नवंबर, 2023 को पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे सूचीबद्ध करें। अंतरिम आदेश सुनवाई की अगली तारीख तक जारी रहेंगे।
 
यह मामला संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा हजारों निवेशकों को कथित तौर पर लगभग 900 करोड़ रुपए का चूना लगाने से संबंधित है।
 
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर से सांसद शेखावत ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि गहलोत ने कथित घोटाले को लेकर उनके खिलाफ मानहानिकारक टिप्पणियां की हैं और वह उनकी छवि खराब करने तथा उनके राजनीतिक करियर को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। (भाषा) Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
जितनी मौतें इजराइल-फिलिस्‍तीन के युद्ध में नहीं, उतनी भारत में हर घंटे सड़क हादसे में हो रही