गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. The callgirl escaped by dodging the police
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 जनवरी 2023 (10:42 IST)

कॉलगर्ल ने ऐसे दिया पुलिस को चकमा, पुलिस का तर्क कोहरे की वजह से नहीं पकड़ पाए

कॉलगर्ल ने ऐसे दिया पुलिस को चकमा, पुलिस का तर्क कोहरे की वजह से नहीं पकड़ पाए - The callgirl escaped by dodging the police
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में व्‍हाट्सऐप के माध्यम से देह व्यापार के धंधे में लिप्त कॉलगर्ल और दलालों का भंडाफोड़ करने गई पुलिस पर हमला कर उनकी गाड़ी में टक्कर मारकर और रुपए छीनकर कॉल गर्ल व दलाल फरार हो गए। पुलिस को अपने गुप्तचर विभाग से सेक्टर 56 इलाके में कॉल और व्‍हाट्सऐप के माध्यम से देह व्यापार किए जाने की सूचना मिली थी।

खबरों के अनुसार, गुरुग्राम में देह व्यापार का भंडाफोड़ करने गई पुलिस की प्लानिंग पर कोहरे ने पानी फेर दिया। दरअसल, गुरुग्राम में व्‍हाट्सऐप के माध्यम से देह व्यापार का भंडाफोड़ करने गई पुलिस को चकमा देकर कॉलगर्ल और दलाल फरार हो गए। बहरहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया है।

पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम ने योजना के तहत शुक्रवार की रात गुप्तचरों से प्राप्त दलाल के मोबाइल नंबर पर फोन किया और खुद को ग्राहक के रूप में पेश किया था। पुलिस वालों की कार में टक्कर मारते हुए कॉलगर्ल और दलाल फरार हो गए।

पुलिस की टीम ने आरोपियों की कार का पीछा करना शुरू किया, लेकिन धुंध के चलते वे नाकाम रहे। हालांकि पुलिस टीम जल्द ही उन देह व्यापारियों को पकड़ने का दावा कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। पुलिस टीम उनको दबोचने के लिए छापेमारी कर रही है।
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
इंदौर में सूखी घास पर ‘हरा रंग’ छिड़कने के वीडियो पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा