मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. The accused of serial bomb blast arrested in Kanpur
Last Modified: शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 (18:52 IST)

कानपुर में पकड़ाया कुख्यात जलीस अंसारी उर्फ डॉक्टर बम

कानपुर में पकड़ाया कुख्यात जलीस अंसारी उर्फ डॉक्टर बम - The accused of serial bomb blast arrested in Kanpur
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर से देश में 50 से भी अधिक सीरियल बम ब्लास्ट का आरोपी आतंकी डॉ. जलीस अंसारी उर्फ डॉक्टर बम को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार अजमेर जेल से डॉ. जलीस अंसारी पैरोल पर था। इसी दौरान वह मुंबई से बुधवार को फरार हो गया। उसकी फरारी की सूचना से देश में खलबली मच गई। उसे 17 दिसंबर को फिर से अजमेर जेल पहुंचना था।

जलीस की गिरफ्तारी को लेकर पूरे देश की पुलिस लगी हुई थी, जिसके चलते आतंकी डॉ. जलीस शुक्रवार को कानपुर से पकड़ा गया है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि जलीस अंसारी मुंबई के सीरियल धमाकों का दोषी है। वह पैरोल पर बाहर था, इसके बाद उसके परिवार के लोगों ने मुंबई में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।

उसकी तलाश की जा रही थी, जिसको चलते शुक्रवार को उसे कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह कानपुर की एक मस्जिद से बाहर आ रहा था। उसे लखनऊ लाया गया है। उसकी गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश पुलिस की बड़ी उपलब्धि है।