सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Test confirms Maharashtra BJP leader was carrying beef
Written By
Last Modified: नागपुर , रविवार, 16 जुलाई 2017 (13:37 IST)

बीफ ले जा रहा था भाजपा नेता, गो रक्षकों ने पीटा

Nagpur
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर जिले में भाजपा से जुड़े जिस मुस्लिम व्यक्ति पर चार दिन पहले गो रक्षकों ने हमला किया था, वह बीफ ले जा रहा था। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
 
पुलिस ने भाजपा की काटोल इकाई के सदस्य सलीम शाह (34) को 12 जुलाई को बुरी तरह पीटने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर, उसके पास से मिले मांस को फोरेंसिक प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिया है।
 
पुलिस अधीक्षक (नागपुर ग्रामीण) शैलेश बालकाव ने बताया कि लैब जांच रिपोर्ट सकारात्मक है और वह बीफ ही था। उन्होंने बताया कि पुलिस कानून के अनुसार शाह के खिलाफ आगे कदम उठाएगी।
 
इस बीच भाजपा की नागपुर (ग्रामीण) इकाई के अध्यक्ष राजीव पोतदार ने घटना को लेकर आश्चर्य जाहिर किया।
पोतदार ने कहा कि शाह के पास से बीफ बरामद होना आश्चर्यजनक है और उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया जाएगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
हंगामेदार रहेगा संसद सत्र, 16 नए विधेयक होंगे पेश