• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Terrorist takes shelter in Mosque in Kupwara
Written By
Last Modified: श्रीनगर , शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016 (07:48 IST)

कुपवाड़ा में आतंकी ने ली मस्जिद में पनाह

Kupwara encounter
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों की ओर से अभियान शुरू किए जाने के बाद कम से एक आतंकवादी एक मस्जिद में छिप गया।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कंठपोरा गांव में अभियान शुरू किया था क्योंकि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी।

अधिकारी ने कहा कि थोड़े समय तक गोलीबारी के बाद कम से एक आतंकवादी ने एक स्थानीय मस्जिद में शरण ले ली। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया जिस कारण यह अभियान बाधित हुआ।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पथराव में एक अधिकारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल चोटिल हो गए। आखिरी सूचना मिलने तक अभियान जारी था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग