शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. terrorist attack in Srinagar
Written By
Last Updated :श्रीनगर , शुक्रवार, 16 जून 2017 (08:17 IST)

श्रीनगर में आतंकवादी हमले, दो पुलिसकर्मी शहीद

Srinagar
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले की दो अलग-अलग घटनाओं में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए और एक अन्य घायल हो गया।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुरुवार रात शहर के बाहर हैदरपोरा इलाके में जे एंड के बैंक के पास पुलिस दल पर आतंकवादी हमले में दो जवान घायल हुए थे लेकिन अस्पताल ले जाते समय एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई।
 
सूत्रों के मुताबिक गंभीर रूप से घायल एक पुलिसकर्मी को तत्काल 92 सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
 
कश्मीर में दोपहर के बाद आतंकवादी हमले की यह दूसरी घटना है। इससे पूर्व दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में दोपहर के बाद आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। (वार्ता)