तेजप्रताप ने पेन बेचती बच्ची को iPhone किया गिफ्ट
तेजप्रताप यादव राजनीति से अलग भी सुर्खियों में रहते हैं। शनिवार की रात राजधानी पटना में तेजप्रताप का ऐसा ही एक अनोखा अंदाज देखने को मिला जो चर्चा का विषय बन गया है। राजद नेता ने एक बच्ची को महंगा आईफोन खरीदकर दे दिया।
तेजप्रताप का काफिला रास्ते से गुजर रहा था। तभी तेजप्रताप ने फुटपाथ पर एक बच्ची को पेन बेचते हुए देखा। उन्होंने अपनी गाड़ी को रुकवाकर बच्ची के सारे पेन खरीद लिए और उसे गाड़ी में बैठाकर पास की मोबाइल दुकान पर ले गए।
वहां पर एप्पल कंपनी का सबसे महंगा मोबाइल खरीदकर उसे गिफ्ट कर दिया। उन्होंने बच्ची को आईफोन के बारे में भी बताया और उसे मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा।