शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. तेजस्वी ने धरना स्थल से पटना के जिलाधिकारी को लगाया फोन, वीडियो हुआ वायरल
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 (08:43 IST)

तेजस्वी ने धरना स्थल से पटना के जिलाधिकारी को लगाया फोन, वीडियो हुआ वायरल

TejashwiYadav
पटना। राजद नेता तेजस्वी यादव और पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के बीच बुधवार रात फोन पर हुई बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पटना के इको पार्क में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों जमा हुए थे, वहीं से तेजस्वी ने जिलाधिकारी को फोन लगाया।प्रदर्शन स्थल पर शिक्षक योग्यता परीक्षा (टीईटी) पास उम्मीदवार प्रदर्शन कर रहे थे।
वीडियो के मुताबिक प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे तेजस्वी ने सबके सामने जिलाधिकारी को फोन लगाया। पहले तो जिलाधिकारी उन्हें पहचान नहीं पाए, बाद में जब तेजस्वी ने बताया कि वे बोल रहे हैं तो अधिकारी उनसे 'सर' कहकर बात करने लगे। इस दौरान वहां जुटे प्रदर्शनकारियों ने ताली बजाकर तेजस्वी का अभिनंदन किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Live Updates : सरकार के प्रस्ताव को किसानों ने किया खारिज, आज 11वें दौर की बात