गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. tej pratap yadav called baba of bageshwar a coward and a traitor
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 मई 2023 (19:48 IST)

'बागेश्वर बाबा डरपोक', तेज प्रताप बोले- 10 दिनों से रोज अपने आदमी को माफी मांगने के लिए भेज रहा

'बागेश्वर बाबा डरपोक', तेज प्रताप बोले- 10 दिनों से रोज अपने आदमी को माफी मांगने के लिए भेज रहा - tej pratap yadav called baba of bageshwar a coward and a traitor
पटना। बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री 12 मई को कथा के लिए पटना पहुंचने वाले हैं। इस बीच बागेश्वर बाबा को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव की बयानबाजी लगातार जारी है। इसमें बीजेपी और महागठबंधन के नेता आमने-सामने आ गए हैं। तेज प्रताप यादव ने धीरेंद्र शास्त्री को डरपोक और देशद्रोही तक कह दिया।

तेजप्रताप ने कहा कि बागेश्वर बाबा 10 दिनों से रोज़ अपने आदमी को माफी मांगने के लिए भेज रहा है। बागेश्वर बाबा डरपोक है और देशद्रोही है क्योंकि वह हिन्दू-मुस्लिम को लड़ा रहा है।

यह बाबा लोग देश तोड़ने के लिए आए हैं, जोड़ने के लिए नहीं आए। इससे पूर्व तेज प्रताप यादव ने धीरेंद्र शास्त्री के दौरे का खुलकर विरोध किया था। धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा था कि धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा।

हिन्दू, मुसलमान, सिख, ईसाई आपस में भाई-भाई हैं। बिहार में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की अनुम‍ति किसी को नहीं दी जाएगी, अगर बाबा बागेश्वर ऐसा करने आ रहे हैं तो बिहार की जनता ऐसा नहीं होने देगी। 
ये भी पढ़ें
इमरान खान की गिरफ्तारी पर जल उठा पाकिस्तान, रावलपिंडी में सेना के मुख्यालय में घुसे प्रदर्शनकारी, Live updates