• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Tea seller, writes letter, to Amitabh bachhan
Last Updated : शनिवार, 19 सितम्बर 2015 (18:46 IST)

इस चाय वाले के खत का जवाब देते हैं मोदी-अमिताभ(वीडियो)

इस चाय वाले के खत का जवाब देते हैं मोदी-अमिताभ(वीडियो) - Tea seller, writes letter, to Amitabh bachhan
वीडियो और फोटो : धर्मेंद्र सांगले 
इंदौर। इंदौर के इस चाय वाले की हैसियत गुजरात के पूर्व चाय वाले यानि कि भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे तो कुछ नहीं है। लेकिन अपने जज्बे और जुनून के कारण रामू नागर नामके इस चाय वाले ने बड़े-बड़े कलाकारों और राजनेताओं को खत भेजे और उसे उनके जवाब प्राप्त हुए।
रामू नागर इंदौर के एलआईजी चौराहे पर चाय बेचते हैं। उनके खत का जवाब अभी तक कई जाने माने नामों ने दिया है। जिनमें क्वीन एलिजाबेथ, टोनी ब्लेयर, एपीजे अब्दुल कलाम, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अमिताभ बच्चन के अलावा और भी कई बड़े चेहरे शामिल हैं। 
 
नागर अपने टी-स्टॉल पर 12 घंटे काम करते हैं। इसी बीच जब उन्हें समय मिलता है तब वे खत लिखने बैठ जाते हैं। वे पिछले 12 सालों से देश व विदेश के चर्चित चेहरों को पत्र लिख रहे हैं।
 
नागर कहते हैं कि वे अखबार पढ़ने के बहुत शौकीन हैं। 'मैं एक दिन में चार अखबार पढ़ लेता हूं। कुछ सालों पहले मैं अपनी दुकान पर बैठे एक अखबार पढ़ रहा था तब मैंने एक लेख पढ़ा जिसमें बताया गया था कि एक व्यक्ति के पास सिक्कों का गजब का संग्रह है। वैसे ही कई लोग भी हैं जो विभिन्न वस्तुओं को इकट्ठा करते हैं। तबसे मैंने निश्चिय किया कि मुझे भी अपनी जिंदगी में कुछ अलग करना चाहिए।'
 
उन्होंने आगे कहा,'मैंने अपना पहला पत्र 28 फरवरी 2013 को दिग्विजय सिंह को उनके जन्मदिन को लिखा था, वह तब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे। जब इसके एक सप्ताह बाद मुझे खत का जवाब मिला तो मैंने सोचा कि यह है जिसे करके मैं कुछ अलग कर सकता हूं।
 
मुझे अपने पत्रों का हमेशा जवाब मिलता है। मैंने अपना दूसरा खत अमिताभ बच्चन को लिखा, जिसमें मैंने उनके पिता हरिवंशराय बच्चन के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्ति की थीं।
इसके बाद जवाब में अमिताभ बच्चन ने मुझे चार खत भेजे जिसमें हरिवंशराय बच्चन की कुछ कविताएं थीं और उसमें अमिताभ बच्चन व जया बच्चन के हाथ से लिखा हुआ धन्यवाद भी था।'
 
इसके बाद से वे मनमोहन सिंह, प्रतिभा पाटिल, एपीजे अब्दुल कलाम, तरुण गोगोई, रमन सिंह, राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी, वसुंधरा राजे, शशि थरूर और सलमान खुर्शीद को पत्र लिख चुके हैं। नागर के खत का बॉलीवुड सितारे अमिताभ बच्चन के अलावा श्याम बेनेगल व पंकज उदास भी जवाब दे चुके हैं।
 
इसके अलावा वे विदेशी सितारों को भी खत लिख चुके हैं। सबसे पहले उन्होंने ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ को 21 अप्रैल, 2008 को पत्र भेजा था इसके कुछ महीनों के बाद 22 अगस्त को उन्हें रानी एलिजाबेथ की ओर से जवाब प्राप्त हुआ। उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे को पत्र लिखा है जिनके जवाब का वे इंतजार कर रहे हैं।