• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Tampering upset Teenager hanging
Written By
Last Modified: राजगढ़ , गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (14:18 IST)

राजगढ में छेड़छाड़ से परेशान किशोरी ने लगाई फांसी

राजगढ में छेड़छाड़ से परेशान किशोरी ने लगाई फांसी - Tampering upset Teenager hanging
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में दिल दहला देने वाले एक मामले के तहत एक किशोरी ने तीन लड़कों की छेड़छाड़ से परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी।
पुलिस ने मामले में युवकों के खिलाफ किशोरी को आत्महत्या के लिये मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। बुधवार शाम हुई इस घटना के बाद परिजनों द्वारा शव थाने के सामने रखकर हंगामा करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई।
 
नरसिंहगढ़ पुलिस के मुताबिक स्थानीय निवासी प्रिया कुशवाह (17) को पिछले दो साल से भैंसाटोल निवासी कान्हा मेवाड़े परेशान करता आ रहा था, जिसकी शिकायत किशोरी के परिजनों द्वारा थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने आरोपी पर मामला भी दर्ज किया, लेकिन आरोपी जेल से छूटने के बाद वापस किशोरी को परेशान करने लगा। इससे तंग आकर किशोरी ने कल आत्महत्या कर ली।
 
थाना प्रभारी जेएल सुंदरे ने बताया कि घटना के मामले में कान्हा समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। तीनों आरोपी अभी फरार हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इस्लामिक स्टेट का कमांडर सीरिया में मारा गया