• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Commander killed of the Islamic State in Syria
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (14:23 IST)

इस्लामिक स्टेट का कमांडर सीरिया में मारा गया

इस्लामिक स्टेट का कमांडर सीरिया में मारा गया - Commander killed of the Islamic State in  Syria
अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि इस्लामिक स्टेट का एक शीर्ष कमांडर सीरिया में गठबंधन बलों के हवाई हमले में मारा गया है। अधिकारी ने बताया कि अबू जंदाल अल-कुवैती सोमवार को तबका बांध के पास मारा गया। वह रक्का में मौजूद समूह का सरगना था। उस पर अधिक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

 
ब्रिटेन आधारित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्युमन राइट्स ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के विमान ने उसको निशाना बनाया था। आईएस समर्थकों ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर भी उसके मारे जाने के संकेत दिए थे।
 
अमेरिकी पुष्टि उसकी मौत पर गठबंधन बलों की पहली औपचारिक स्वीकृति है। अमेरिका समर्थित 'सीरियन डेमाक्रेटिक फोर्सेज' सामरिक महत्व वाले बांध के पास इस्लामिक स्टेट के आतंकियों से लड़ रहा है और गठबंधन बलों की ओर से वहां हवाई हमले भी किए जा रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सोना उच्चतम स्तर पर, चांदी भी 400 रुपये चमकी