• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold and silver
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (14:29 IST)

सोना उच्चतम स्तर पर, चांदी भी 400 रुपये चमकी

सोना उच्चतम स्तर पर, चांदी भी 400 रुपये चमकी - Gold and silver
वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के कारण गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना 150 रुपये चमककर दो सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 28,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 400 रुपये की तेजी के साथ डेढ़ सप्ताह के ऊंचे स्तर पर 39,900 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
विदेशी में जारी मजबूती के कारण सोने-चांदी में लगातार तीसरे दिन तेजी देखी गयी है। लंदन में सोना हाजिर 7.10 डॉलर चढ़कर 1,149.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 9.3 डॉलर ऊपर 1,150.2 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने से पीली धातु में तेजी रही। डॉलर के कमजोर होने से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात सस्ता हो जाता है। इससे मांग बढ़ती है और कीमतों में तेजी आती है। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि अमेरिका में अगले साल ब्याज दरों में ज्यादा बढ़ोतरी की संभावना के मद्देनजर सोने की बढ़त सीमित रही।
 
इस बीच लंदन में चांदी हाजिर भी 0.18 डॉलर चमककर 16.17 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी। स्थानीय बाजार में सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी देखी गयी। सोना स्टैंडर्ड 150 रुपये चढ़कर 28,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। यह 13 दिसंबर के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। तीन दिन में यह 800 रुपये चमक चुका है। सोना बिटुर भी 150 रुपये की तेजी के साथ 28,200 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,000 रुपये पर टिकी रही।
 
वैश्विक तेजी से चांदी में भी लगातार तीसरे दिन मजबूती आयी है। चांदी हाजिर 400 रुपये चढ़कर 19 दिसंबर के बाद के उच्चतम स्तर 39,900 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। तीन दिन में यह 1300 रुपये की छलांग लगा चुकी है। चांदी वायदा 455 रुपये चढ़कर 39,770 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली तथा बिकवाली के दाम क्रमश: 70 हजार तथा 71 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहें।
 
कारोबारियों ने बताया कि अंतरराट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं के महगे होने से स्थानीय बाजार पर भी उसका असर दिखा है। हालांकि, डॉलर की तुलना में रुपये के मजबूत होने से स्थानीय स्तर पर बढ़त कुछ कम रही। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चांद पर चीन का सीक्रेट प्लान, ऐसा तो अमेरिका भी न कर पाया था...