गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Swati Singh, Beer Bar
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 मई 2017 (01:13 IST)

स्वाति सिंह ने किया बीयर बार उद्‍घाटन, मुख्यमंत्री ने मांगा जवाब

स्वाति सिंह ने किया बीयर बार उद्‍घाटन, मुख्यमंत्री ने मांगा जवाब - Swati Singh, Beer Bar
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीयर बार के उद्घाटन को लेकर मीडिया खबरों पर संज्ञान लेते हुए राज्य मंत्री स्वाति सिंह से स्पष्टीकरण मांगा। दिलचस्प बात यह है कि योगी सरकार शराब बिक्री पर रोक को लेकर आगामी कुछ दिनों में कड़े फैसले लेने जा रही है, ऐसे में स्वाति सिंह के इस कदम से सरकार की काफी किरकिरी हुई। 
 
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह द्वारा एक बीयर बार का उदघाटन किए जाने के संबंध में मीडिया में प्रसारित खबरों का संज्ञान लिया है। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्वाति सिंह से संपूर्ण प्रकरण की जानकारी प्राप्त करते हुए स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।
 
सोशल मीडिया ने बिगाड़ा खेल : योगी ने उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश भी दिए हैं। उल्लेखनीय है कि स्वाति सिंह द्वारा 20 मई को किए गए एक बीयर बार के उदघाटन की तस्वीरें सोमवार को सोशल मीडिया और समाचार चैनलों पर वायरल हो गई जिसके बाद विपक्षी दलों ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।
 
स्वाति की खास दोस्त का है बीयर बार : जिस बीयर बार का उद्‍घाटन स्वाति सिंह ने किया, वह उनकी दोस्त का है। हालांकि अभी तक स्वाति सिंह ने इस पूरे मामले पर अपना मुंह नहीं खोला है। इस मामले में यूपी बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने बताया कि मुझे इस उद्घाटन की जानकारी नहीं है। इस मामले की जानकारी लेकर ही कुछ बता पाऊंगा। 
 
मंत्री पद का पुरस्कार : सनद रहे कि स्वाति सिंह भाजपा नेता दयाशंकर की बेटी हैं। गत वर्ष दयाशंकर  की मायावती पर विवादित टिप्पणी के बाद बसपा कार्यकर्ताओं ने उनकी बहन और बेटी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, जिससे आहत स्वाति ने बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ हमला बोला था। बाद में जब प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भाजपा की सरकार बनी तो स्वाति सिंह को मंत्री पद का पुरस्कार मिला। 
ये भी पढ़ें
शिवसेना नेता ने बाल ठाकरे की तुलना महात्मा गांधी से की, बवाल