• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sunny Leone, TV shows, reality shows, television Programme
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 5 जून 2016 (17:45 IST)

रियलिटी टीवी स्क्रिप्टिड नहीं होते हैं : सनी लियोन

Sunny Leone
मुंबई। सनी लियोन 'बिग बॉस' और 'स्प्ट्सिविला' जैसे टीवी के रियलिटी कार्यक्रमों का हिस्सा रही हैं और उन्होंने कहा कि वे स्क्रिप्टिड नहीं होते हैं।
'मस्तीजादे' की अभिनेत्री ने कहा कि रियलिटी कार्यक्रमों के सुर्खियां हासिल करने वाले पल सेट पर मौजूद लोगों के लिए भी हैरान करने वाले होते हैं, क्योंकि वे दर्शक होते हैं।
 
सनी ने एक साक्षात्कार में कहा कि मुझे रियलिटी टेलीविजन पसंद हैं। मैं जानती हूं कि बहुत से लोग सोचते हैं कि ये स्क्रिप्टिड होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। कुछ बेहद चौंका देने वाले पलों के बारे में हमें कोई अंदाजा नहीं होता है कि वे होने वाले हैं।
 
सनी 'एमटीवी स्प्ट्सिविला' के आगामी नौवें संस्करण की मेजबानी के तौर पर वापसी कर रही हैं। (भाषा)
Sunny Leone, TV shows, reality shows, television Programme सनी लियोन, टीवी शो, रियलिटी कार्यक्रम, टेलीविजन कार्यक्रम 
ये भी पढ़ें
हाउसफुल 3 का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड