सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. suicide schoolgirl
Written By
Last Modified: पुणे , रविवार, 16 अप्रैल 2017 (23:07 IST)

बारामती में स्कूली छात्रा ने खुदकुशी की

बारामती में स्कूली छात्रा ने खुदकुशी की - suicide schoolgirl
पुणे। पुणे जिले के बारामती इलाके में स्थित अपने घर में 17 वर्षीय लड़की ने देसी रिवॉल्वर से कथित तौर पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार शाम को हुई है और खुदकुशी के पीछे अवसाद कारण हो सकता है।
 
मृतका सयाली मानसिंह बाली बारामती के एक कॉलेज में 11वीं कक्षा की छात्रा थी। बारामती थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक अवसाद में लगती है। हमें उसकी नोटबुक मिली है जिसमें उसने लिखा है कि दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले उसके भाई को जितना प्यार मिलता है उतना उसे नहीं मिलता है।
 
अधिकारी ने कहा कि हमने उसके भाई से बात की। बहरहाल, उसने इनकार किया है कि मृतका का अपने माता-पिता के साथ प्यार और देखरेख को लेकर विवाद था। मृतका के पिता सेना में हैं और फिलहाल सिक्किम में तैनात हैं। उन्होंने कहा कि हमें घटनास्थल से रिवॉल्वर मिली है जो देसी है और बिना लाइसेंस की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उफ! शादी की उम्र में कम पड़ गए 10 दिन...