सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. student thrown out of train
Written By
Last Modified: बागपत , मंगलवार, 26 जुलाई 2016 (15:15 IST)

छात्र को चलती ट्रेन से फेंका

छात्र को चलती ट्रेन से फेंका - student thrown out of train
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मामूली विवाद को लेकर कुछ युवकों ने एक छात्र को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया जिससे उसके दोनों पैर कट गए।
 
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बड़ौत के एक डिग्री कॉलेज में बीए में पढ़ने वाले बड़ौत हुरमंदपुर गांव निवासी अंकुर (22) सोमवार को शामली से दिल्ली जा रही एक ट्रेन से बड़ौत आ रहा था। बूढ़पुर रेलवे हाल्ट पर ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होने को लेकर उसका कुछ युवकों से विवाद हो गया।
 
उन्होंने बताया कि आरोप है कि बावली रेलवे हाल्ट के पास आरोपी युवकों ने अंकुर को ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे नीचे गिरे अंकुर के दोनों पैर ट्रेन की चपेट में आकर कट गए।
 
सूत्रों ने बताया कि गम्भीर रूप से घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दर्ज तहरीर के आधार पर घटना की जांच कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
15 गोली लगी, हाथ टूटा, फिर भी फतह की टाइगर हिल