• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Stone pelting at procession from temple in Gujarat
Written By
Last Modified: ठासरा (गुजरात) , शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 (23:40 IST)

गुजरात में मंदिर से निकली शोभायात्रा पर पथराव, 3 पुलिसकर्मी समेत कुछ लोग घायल

गुजरात में मंदिर से निकली शोभायात्रा पर पथराव, 3 पुलिसकर्मी समेत कुछ लोग घायल - Stone pelting at procession from temple in Gujarat
Stone pelting at procession : गुजरात के खेड़ा जिले के ठासरा कस्बे में शुक्रवार दोपहर एक मंदिर से निकली शोभायात्रा पर पथराव किया गया जिससे 3 पुलिसकर्मियों सहित कुछ लोग घायल हो गए, वहीं दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया। शोभायात्रा में 700-800 लोग शामिल थे। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिले से अतिरिक्त बलों को बुलाया गया है।
 
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। खेड़ा के पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी एक शिव मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई थी जिसमें 700-800 लोग शामिल थे।
 
उन्होंने कहा, जब यात्रा तीन बत्ती इलाके में पहुंची तो कुछ असामाजिक तत्वों ने उस पर ईंट-पत्थर फेंके। वहां मौजूद पुलिस ने तुरंत स्थिति पर नियंत्रण पा लिया। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिले से अतिरिक्त बलों को बुलाया गया है और उन्हें शहर में तैनात कर दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि इस पथराव में एक सब-इंस्पेक्टर, दो कांस्टेबल और कुछ अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि पुलिस पता लगा रही है कि पथराव सुनियोजित था या यह तात्कालिक घटना थी।
 
पुलिस अधीक्षक गढ़िया ने कहा कि क्षेत्र में शांति स्थापित करने के प्रयासों के तहत दोनों समुदायों के नेताओं से संपर्क किया गया है। उन्होंने कहा कि घटना के वीडियो की जांच की जा रही है ताकि पथराव में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
इलाहाबाद HC का बड़ा फैसला, फिर से बांके बिहारी ट्रस्ट के नाम दर्ज होगी जमीन