शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Stampede at JaiGurudev function in Varansi
Written By
Last Updated :वाराणसी , शनिवार, 15 अक्टूबर 2016 (18:48 IST)

जय गुरुदेव के कार्यक्रम में भगदड़, 24 लोगों की मौत

जय गुरुदेव के कार्यक्रम में भगदड़, 24 लोगों की मौत - Stampede at JaiGurudev function in Varansi
चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली और वाराणसी जिले की सीमा पर आज बाबा जयगुरुदेव जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं में मची भगदड़ में 24 लोगों की मौत हो गई और करीब 60 अन्य जख्मी हो गए। उत्तरप्रदेश सरकार ने इस पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे में मरने वालों के लिए मुआवजे की घोषणा भी की गई है। 
लखनऊ स्थित पुलिस महानिदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार रामनगर के पास जयगुरुदेव के समागम का आयोजन था। इस दौरान राजघाट पुल के पास एक महिला के गिरने के बाद भगदड मच गई और एक के बाद एक श्रद्धालु गिरते चले गए।  घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 
जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने यहां बताया कि चंदौली जिले में गंगा के किनारे डोमरी गांव में बाबा जयगुरुदेव की याद में आयोजित दो दिवसीय जागरूकता शिविर में आए बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी स्थित पीली कोठी से होते हुए डोमरी गांव जा रहे थे। रास्ते में राजघाट पुल पर अचानक भगदड़ मच गई।
उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें से पांच की हालत नाजुक बताई जाती है। मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

प्रधानमंत्री ने जताया शोक : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणासी की घटना पर दु:ख जताया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर अधिकारियों को हरसंभव मदद करने को कहा है। सोनिया गांधी ने भी इस हादसे पर दु:ख जताया है। उत्तरप्रदेश सरकार ने हादसे से प्रभावित लोगों को मदद का ऐलान किया है। मृतकों के परिजनो को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की गई।  (एजेंसियां)