• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Srinagar-Badgam parliamentary constituency

श्रीनगर में 13 अप्रैल को होगा 38 केंद्रों पर पुनर्मतदान

श्रीनगर में 13 अप्रैल को होगा 38 केंद्रों पर पुनर्मतदान - Srinagar-Badgam parliamentary constituency
श्रीनगर। 13 अप्रैल को श्रीनगर-बडगाम संसदीय क्षेत्र के उन 38 मतदान केंद्रों पर पुनः मतदान होने जा रहा है जहां पत्थरबाजों ने ईवीएम मशीनों को तोड़ दिया था तथा जमकर हिंसा की थी। मतदान वाले दिन भी हिंसा होने की आशंका है। इसी के मद्देनजर प्रशासन ने जो इंतजाम किए हैं उनमें फिलहाल इंटरनेट सेवा के साथ-साथ रेल सेवा को भी स्थगित रखने का फैसला किया है।
 
श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए 38 बूथों पर 13 अप्रैल को पुनर्मतदान होगा। मतदान सुबह सात से शाम चार बजे तक होगा। सभी बूथ बडगाम जिले के हैं, जहां चुनाव के दौरान भारी हिंसा हुई थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) शांतमनु की रिपोर्ट पर चुनाव आयोग ने फैसला किया है।
 
सीईओ ने बताया कि पुनर्मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए। आयोग की अधिसूचना के अनुसार, सबसे अधिक पुनर्मतदान चाडूरा विधानसभा में 16 बूथों पर होगा। इसके साथ ही बडगाम विधानसभा में आठ व बीरवाह में 14 बूथों पर दोबारा वोट डाले जाएंगे।
 
उधर, सीईओ ने बैठक कर पुनर्मतदान की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि 32 स्थानों के 38 बूथों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रहेंगे। निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव के लिए फूलप्रूफ इंतजाम किए गए हैं, ताकि मतदाताओं में सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार का भय न रहे। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग की अपील की है।
 
इस बीच कश्मीर घाटी में अलगाववादियों की ओर से हड़ताल वापस लेने के बाद भी आज रेल सेवा निलंबित है और मोबाइल इंटरनेट सेवा पर भी लगातार चौथे दिन रोक जारी रही। गत नौ अप्रैल को श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के दौरान हिंसा में आठ लोगों की मौत और सैकड़ों लोगों के घायल होने के बाद चुनाव आयोग ने अनंतनाग सीट पर आज होने वाले चुनाव को टाल दिया था, जिसके बाद अलगाववादियों ने प्रस्तावित हड़ताल को वापस ले लिया।
 
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि आज भी सभी मार्गों पर रेल सेवा निलंबित है। उन्होंने कहा, हमने सिविल और पुलिस अधिकारियों से बातचीत करने के बाद सुरक्षा कारणों से घाटी में ट्रेन सेवा शुरू नहीं करने को कहा है। पुलिस से सुरक्षा मंजूरी मिलने के बाद ही ट्रेन सेवाएं शुरू की जाएंगी
 
रेलवे अधिकारी ने बताया कि मध्य कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम से उत्तर कश्मीर के बारामूला के बीच कोई ट्रेन नहीं चलेगी। इसी तरह, दक्षिणी कश्मीर में से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल को जोडने वाले मार्ग पर भी कोई ट्रेन नहीं चलेगी। कश्मीर जाने के लिए विभिन्न राज्यों से आ रहे सैकड़ों यात्री जम्मू के बनिहाल में फंसे हुए हैं।
 
मोबाइल इंटरनेट सेवा पर भी लगातार चौथे दिन रोक जारी रही। हालांकि बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा को आज चालू कर दिया गया। राज्य के श्रीनगर और अनंतनाग सीट पर लोकसभा उप चुनाव को मद्देनजर आठ और नौ अप्रैल की दरमियानी रात को इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई थी।
 
मतदान के दौरान सोशल मीडिया पर किसी भी अफवाह को फैलाने से रोकने के लिए अधिकारियों ने सभी मोबाइल सेवा प्रदाताओं कंपनियों से घाटी में अपनी इंटरनेट सेवा को निलंबित करने के लिए कहा था। इंटरनेट सेवा प्रभावित होने से मीडिया, छात्रों और अन्य क्षेत्रों के लोगों का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।