सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. जब गिलहरी ने सर्प का मुंह कुतर दिया, वीडियो वायरल
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 अक्टूबर 2021 (15:40 IST)

जब गिलहरी ने सर्प का मुंह कुतर दिया, वीडियो वायरल

quirrel | जब गिलहरी ने सर्प का मुंह कुतर दिया, वीडियो वायरल
कहने को तो गिलहरी बेहद ही निरीह प्राणी होती है और सांप जैसे खूंखार जानवर से पंगा लेना तो बहुत ही दूर की बात है। लहरी दिखने में काफी प्यारी सी लगती है। डीएसएलआर लेकर लोगों ने कई बार इसके पोर्ट्रेट खींचे होते है। लड़कियां 'वाओ सो क्यूट' कहते-कहते थकती नहीं। लेकिन कभी-कभार गिलहरी होती बड़ी खतरनाक भी है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक गिलहरी सांप से मुकाबला कर रही है।
 
एक आईएफएस अधिकारी ने एक वीडियो जारी कर इसका कैप्शन लिखा है कि अगर आपने कभी गिलहरी को सांप को उल्लासपूर्वक निगलते नहीं देखा तो यहां देख लीजिए। इस वीडियो में एक सांप दिखता है तथा वो कई बार गिलहरी पर हमले करता है। लेकिन वो भी उतनी ही फुर्ती से उससे बचती है। आखिरकार मासूम सी दिखने वाली गिलहरी उसे दबोच लेती है। वो अपने दांतों से उसका मुंह ही कुतर देती है। तो क्या आपने कभी गिलहरी को ऐसा करते देखा था?
ये भी पढ़ें
मैं यूपी पुलिस के वाहन में नहीं जाऊंगा, वे कुछ 'प्लानिंग' कर रहे हैं, क्या आप भी समझ रहे हैं राहुल गांधी का इशारा