शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Andhra CM Chandrababu Naidu urges South Indians to have more children for the benefit of the nation
Last Updated : रविवार, 20 अक्टूबर 2024 (22:54 IST)

Andhra Pradesh : ज्यादा बच्चे पैदा करें, जानिए CM चन्द्रबाबू नायडू ने लोगों से क्यों की ऐसी अपील

Andhra Pradesh :  ज्यादा बच्चे पैदा करें, जानिए CM चन्द्रबाबू नायडू ने लोगों से क्यों की ऐसी अपील - Andhra CM Chandrababu Naidu urges South Indians to have more children for the benefit of the nation
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) ने दक्षिणी राज्यों, विशेषकर आंध्रप्रदेश की बढ़ती उम्रदराज आबादी के बारे में चिंता जताई। उन्होंने लोगों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील भी की। नायडू ने यह बयान अमरावती में निर्माण कार्य को फिर से शुरू करने को हरी झंडी दिखाने के दौरान दिया।
नायडू ने कहा कि उनकी सरकार केवल दो से ज्यादा बच्चों वाले लोगों को ही स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार बनाने के लिए कानून लाने की योजना बना रही है। नायडू ने कहा कि हम ज्यादा बच्चों वाले परिवारों को प्रोत्साहन देने, दंपत्तियों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के बारे में सोच रहे हैं।

हमने दो से ज्यादा बच्चों वाले लोगों को स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने से रोकने वाले पहले के कानून को रद्द कर दिया है। हम केवल दो से ज्यादा बच्चे वाले लोगों को ही चुनाव लड़ने के योग्य बनाने के लिए एक नया कानून लाएंगे।

उन्होंने बताया कि दक्षिण भारत की प्रजनन दर 1.6 तक गिर चुकी है, जो राष्ट्रीय औसत 2.1 से काफी कम है। आंध्रप्रदेश और अन्य दक्षिण भारत के दूसरे राज्यों के कई ऐसे गांव है जहां सिर्फ बुजुर्ग लोग ही बचे हैं। इन क्षेत्रों में युवा आबादी की कमी हो रही है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य और देश के लिए खतरा पैदा हो सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर ऐसा ही हाल रहा तो हमारे यहां 2047 तक बुजुर्गों की आबादी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। इनपुट एजेंसियां 
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 1 डॉक्टर सहित 6 मजदूरों की मौत