बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Special Number, Former Minister of Maharashtra
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 मार्च 2018 (00:02 IST)

विशेष नंबर के नाम पर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री के साथ ठगी

Special Number
नासिक। महाराष्ट्र के एक पूर्व मंत्री बबनराव घोलप को विशेष मोबाइल नंबर तथा आईफोन देने के नाम पर उनसे एक लाख 33 हजार रूपए की ठगी करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।


नासिक रोड पुलिस थाने के उप निरीक्षक चंद्रकांत गायकवाड़ ने बताया कि अरोपी ने विशेष मोबाइल नंबर एवं आई फोन मुहैया कराने के नाम पर घोलप से पिछले साल एक जनवरी से 20 नवंबर के बीच एक लाख 33 हजार रूपए मांगे। उन्होंने बताया कि घोलप ने मांगी गई रकम आरोपी की तरफ से भेजे गए बैंक खाते में जमा करवाई।

जब घोलप को कोई विशेष नंबर अथवा आई फोन नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एयरटेल, आइडिया ने टीडीसैट का खटखटाया दरवाजा