बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Spark in third rail, passengers evacuated from Kolkata metro
Written By
Last Modified: कोलकाता , बुधवार, 26 अक्टूबर 2016 (15:23 IST)

अन्य रेल से निकली चिंगारी, मेट्रो ट्रेन से यात्रियों को निकाला

Kolkata metro
कोलकाता। मेट्रो ट्रेनों को बिजली की आपूर्ति करने वाली तीसरी रेल से चिंगारी निकलने की वजह से यात्रियों में बुधवार को खलबली मच गई जिसके बाद उन्हें ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
 
बुधवार सुबह करीब 9 बजे जब एक मेट्रो ट्रेन शहर के दक्षिणी भाग के बांसद्रोनी क्षेत्र के मस्टरदा सूर्य सेन स्टेशन पर आ रही थी तब मेट्रो भवन के कंट्रोल रूम की निगाह तीसरी रेल से निकलती चिंगारी और धुएं पर पड़ी। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन को तुरंत रुकवाया गया और एहतियात के तौर पर ट्रेन से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
 
कार्यालय जाने के व्यस्त समय के दौरान करीब 60 मिनट तक टॉलीगंज और कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन के बीच की सभी मेट्रो सेवा रोक दी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि इंजीनियरों की एक टीम को तीसरी रेल के निरीक्षण के बाद पता चला कि लाइन के संपर्क में किसी चीज के आ जाने से चिंगारी निकलने लगी थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आत्मा ने ठीक कर दिया, डॉक्टरों ने कहा था मर जाएगा...