• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. So far 52 cases of dengue in Delhi this year, the civic body released the report
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 मार्च 2022 (17:43 IST)

दिल्ली में इस साल डेंगू के अब तक 52 मामले, नगर निकाय ने जारी की रिपोर्ट

दिल्ली में इस साल डेंगू के अब तक 52 मामले, नगर निकाय ने जारी की रिपोर्ट - So far 52 cases of dengue in Delhi this year, the civic body released the report
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले एक सप्ताह में डेंगू के 4 नए मामले सामने आए हैं, जिससे शहर में डेंगू के कुल मामले बढ़कर 52 हो गए। एक नगर निकाय की ओर से सोमवार को जारी की गई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 12 मार्च तक दिल्ली में डेंगू के 48 मामले सामने आए। पिछले एक सप्ताह में डेंगू के चार नए मामले सामने आए। इसके साथ ही, इस साल शहर में अब तक सामने आए डेंगू के मामलों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है।

शहर में जनवरी में डेंगू के 23 मामले सामने आए थे, जबकि फरवरी में 16 और इस महीने 19 मार्च तक 13 मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल तथा 2020 में एक जनवरी से 19 मार्च के बीच डेंगू के छह मामले, 2019 में पांच, 2018 में 10 और 2017 में नौ मामले सामने आए थे।

मच्छर जनित रोगों के मामले आमतौर पर जुलाई और नवंबर के बीच रिपोर्ट किए जाते हैं, लेकिन यह अवधि दिसंबर के मध्य तक बढ़ सकती है। पिछले साल राजधानी में डेंगू के 9,613 मामले सामने आए थे, जो 2015 के बाद से एक साल में सबसे अधिक थे। इसके अलावा 23 लोगों की मौत हुई थी।

रिपोर्ट के अनुसार, 2021 से पहले, साल 2020 में डेंगू के कुल 1,072 मामले मामले, साल 2019 में 2036 मामले, साल 2018 में 2,798 मामले, साल 2017 में 4,726 मामले और साल 2016 में 4,431 मामले सामने आए थे।

साल 2015 में डेंगू के मामलों की संख्या अक्टूबर में ही 10,600 को पार कर गई थी, जो 1996 के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के मामलों की सबसे अधिक संख्या थी। राष्ट्रीय राजधानी में 2021 में डेंगू से मरने वालों की संख्या 2016 के बाद से सबसे अधिक थी। साल 2016 में डेंगू से मरने वालों की आधिकारिक संख्या 10 थी।

दिल्ली में 2019 में डेंगू से दो, 2018 में चार और 2017 तथा 2016 में 10-10 लोगों की मौत हुई थी। नगर निकाय की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में इस साल अब तक मलेरिया के चार और चिकुनगुनिया के आठ मामले सामने आए हैं।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
हारे हुए पुष्कर धामी होंगे उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री