• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bomb alert at Goa airport
Last Updated : सोमवार, 29 अप्रैल 2024 (14:36 IST)

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

बम निरोधक दस्ता इलाके की छानबीन में जुटा

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई - Bomb alert at Goa airport
Bomb alert at Goa airport : गोवा में प्रशासन सोमवार को उस समय सकते में आ गया, जब एक ई-मेल (E-mail) में दक्षिण गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे (airport) पर बम रखे होने का दावा किया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विमानपत्तन परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

 
आज सुबह धमकी का ई-मेल मिला : हवाई अड्डा निदेशक एस वी टी धनंजय राव ने बातचीत में कहा कि उनके कार्यालय को आज सुबह एक ई-मेल मिला जिसमें हवाई अड्डे पर बम रखे होने की बात कही गई। राव ने कहा कि अब हम अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, वहीं विमान परिचालन अप्रभावित है।

 
बम निरोधक दस्ता इलाके की छानबीन में जुटा : पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोवा पुलिस को हवाई अड्डे के अधिकारियों से इस संबंध में औपचारिक शिकायत मिली थी और बम निरोधक दस्ता इलाके की छानबीन कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हम तय प्रोटोकॉल के अनुसार काम कर रहे हैं। हवाई अड्डा निदेशक ने कहा कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ई-मेल कहां से भेजा गया था जिसमें देश के अन्य हवाई अड्डों को भी संबोधित किया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta