बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sky's electricity, Indian soldiers
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 मार्च 2017 (23:36 IST)

आकाशीय बिजली गिरने से 9 जवान घायल, एक गंभीर

Sky's electricity
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से 9 जवान घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक, जवाब अरहनपुर इलाके में सर्चिंग पर निकले थे। बस्तर में पिछले दो दिनों से मौसम खराब है। 
 
खबरों के अनुसार, शुक्रवार की शाम गरज-चमक के साथ बारिश के दौरान अरनपुर थाना क्षेत्र के बुरगुम-पोटाली जंगल में आकाशीय बिजली गिरी। मौसम में आकाशीय बिजली की चपेट में करीब 9 जवान घायल हो गए। ये जवान अरनपुर थाना क्षेत्र के बुरगुम-पोटाली के जंगल में सर्चिंग पर निकले थे। 
 
घटना की सूचना के बाद एसपी कमलोचन कश्यप डॉक्टर और सपोर्टिंग पार्टी लेकर मौके पर रवाना हो गए। खबरों के मुताबिक, एक टीम बारिश के दौरान एक पेड़ के नीचे मौजूद थी, तभी गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी और जवान घायल हो गए। 
ये भी पढ़ें
'शत्रु संपत्ति विधेयक' राज्यसभा में पारित