रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Skeleton of old age
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 फ़रवरी 2019 (16:19 IST)

चित्तौड़गढ़ में वृद्ध के कंकाल से सनसनी, 6 माह से था लापता

चित्तौड़गढ़ में वृद्ध के कंकाल से सनसनी, 6 माह से था लापता - Skeleton of old age
चित्तौडगढ़। राजस्थान में चित्तौडग़ढ़ जिलें के शम्भूपुरा थाना क्षेत्र में छह माह पूर्व लापता हुए एक वृद्ध का आज कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई।
 
थानाधिकारी प्रभुदयाल ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम भाटिया का खेड़ा स्थित जंगल में मानव की हड्डियां पड़ी होने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की। घटनास्थल पर मिले जूतों एवं कपड़ों से उक्त अवशेष गांव के ही निवासी किशनलाल भील (60) के होने की संभावना है जो गत वर्ष 18 अगस्त से लापता था और उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी भी दर्ज करवा रखी थी। किशनलाल के भाई ने मिले साक्ष्य से अवशेष किशन के ही होने की पुष्टि की है। 
पुलिस ने घटनास्थल की फोरेंसिक टीम से जांच करवाई है और अवशेषों की गहन जांच के लिए उदयपुर भेजा है। वहीं उसके परिजनों के डीएनए सेंपल से भी अवशेषों के डीएनए से मिलान करवाने के बाद ही अधिकारिक तौर पर शिनाख्त होगी। पुलिस ने फिलहाल इस संबंध में अकाल मृत्यु का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें
पुलवामा जिले के निजी स्कूल में विस्फोट, 12 छात्र घायल