गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. SK Saini
Written By
Last Updated :देहरादून , मंगलवार, 24 मई 2016 (01:15 IST)

लेफ्टिनेंट जनरल सैनी बने आईएमए के नए कमांडेंट

लेफ्टिनेंट जनरल सैनी बने आईएमए के नए कमांडेंट - SK Saini
देहरादून। लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के नए कमांडेंट के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
 
यहां आईएमए से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 21 मई को अकादमी के कमांडेंट पद का कार्यभार संभालने वाले लेफ्टिनेंट जनरल इससे पहले नई दिल्ली में राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज में सीनियर डायरेक्टिंग स्टाफ पद पर कार्यरत थे।
 
लेफ्टिनेंट जनरल सैनी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और आईएमए के छात्र रह चुके हैं और जून 1981 में उन्हें जाट रेजीमेंट की 7वीं बटालियन में कमीशन मिला था। अपने 36 वर्षों के शानदार करियर में उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद निरोधक बल की जिम्मेदारी सहित कई महत्वपूर्ण दायित्व निभाए।
 
वे एक लेखक भी हैं और उन्होंने कई पत्र-पत्रिकाओं में लेख भी लिखे हैं। (भाषा)